बहुत याद आते हैं राजीव भाई ....

भारत माता का वो बेटा जिसके सीने में हर पल माँ भारती के स्वाभिमान को ऊँचा उठाने के लिय हर पल एक तडफ थी , जो प्रति पल भारत को सोने का शेर बनाने की दृढ प्रतिज्ञा के साथ जीता था |जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ अमर शहीद स्व. राजीव जी दीक्षित कि जिनकी विद्वता व् देश भक्ति का लोहा पूरी दुनिया मानती है | पिछले दिनों 21 से 28 जुलाई तक उनकी कर्म भूमि सेवाग्राम(वर्धा )महाराष्ट्र जाने का मौका मिला |वहाँ राजीव जी के सपनो को मंजिल  तक पहुँचने के लिय व्याख्यान प्रशिक्षण शिविर था जिसमे राजीव जी के अनुज प्रदीप जी ने हम लगभग 40 लोगो को प्रशिक्षित किया |वहाँ पर राजीव जी के कुछ नजदीकी साथियों से भी मुलाकात हुई जो उनके साथ कई वर्षों तक रहे ....सब के द्वारा एक बात जो जानने को मिली वो थी कि राजीव जी ने कभी सच के साथ समझौता नहीं किया और वो जो कहते थे उसमें खुद जीते थे | वो हमेशा एक ही सूत्र लोगो को दिया करते थे कि साधक हुए बिना सुधारक नहीं बना जा सकता |उनके जीवन में जो शालीनता व् सादगी थी उसकी पूरी दुनिया कायल थी और आज भी है और आगे भी रहेगी ... उनको जन्म देने वाले पूज्य माताजी पिताजी भी उद्घाटन सत्र में आये |साथियों के दिल राजीव जी के सपनो को आगे बढ़ाने के लिय संकल्प शक्ति कि आग आज भी है ..वहाँ जो उत्साह था उसमे ये बात साफ झलक रही थी |हालाँकि राजीव भाई जी भौतिक रूप से हमारे साथ नहीं थे परन्तु उनका आत्मिक स्वरूप हम सब के साथ आज भी है उसी का परिणाम था कि वहाँ उपस्थित हर शख्स कि आँख में आँसू थे ....बहुत याद आते हैं आज भी राजीव जी ..बहुत याद .. याद ....याद ....


मंच पर राजीव जी के माताजी पिताजी व् अनुज प्रदीप जी
राजीव जी को दिया गया सम्मान
                     




                                                        अब उनके सपनो को आगे बढ़ाने व् स्वदेशी भारत को बनाने के उदेश्य से स्वदेशी भारत पीठम ट्रस्ट का गठन किया गया है ..जिसका मुख्य संरक्षक स्वामी रामदेव जी को बनाया गया है और कामकाज आदरणीय प्रदीप भाई जी देख रहें है ..इस ट्रस्ट का एक ही उदेश्य है कि स्वदेशी से स्वालंबी भारत कि परिकल्पना जो राजीव भाई ने देखि थी वो जल्द से जल्द पूरी हो और भारत स्वाभिमान के सपने पुरें हो ...इस राष्ट्र के पवित्र अभियान में  आप सभी सहयोग के लिय सादर आमंत्रित हैं

Comments

  1. तरुण जी मुझे बेहद प्रसन्नता है कि राजीव भाई के सपनो को साकार करने का जिम्मा आप जैसे नव युवाओं ने उठाया है और मैं उम्मीद करता हूँ और दावे के साथ कह सकता हूँ कि जब जब किसी राष्ट्र के लिए युवा शक्ति आगे आई है तब तब इतिहास पलटा है इसीलिए अब बारी इतिहास बदलने की है आप सब आगे बढ़ो हम व् हमारी सारी शक्ति आपके साथ है !

    ReplyDelete
  2. श्रधांजलि ..
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति तरुण भाई

    ReplyDelete
  3. सार्थक पोस्ट.... नमन ऐसे अनुकरणीय व्यक्तित्व को...

    ReplyDelete
  4. सच में राजीव भाई बहुत याद आते हैं...उनके साथ बिताया हुआ समय याद आता है...उनके वचन उनकी, देशभक्ति याद आती है...
    तरुण भाई, अब हमे पूरी तरह से सक्रीय होकर अपना जीवन राजीव भाई के सपनों को साकार रूप देने में लगाना है...आदरणीय प्रदीप भाई के साथ खड़े होकर उन्हें मज़बूत बनाना है...

    ReplyDelete
  5. bhai ji agar is 7 din ki vedio ho to share kare

    ReplyDelete
  6. भाई , राजीव भाई के सपनों को मूर्त रूप देने के अभियान में मैं भी आपके साथ हूँ |
    सार्थक पोस्ट
    मेरी नयी प्रविष्टि पर आपका स्वागत है |
    http://avaneesh99.blogspot.com/2011/08/blog-post.html

    ReplyDelete
  7. इस महान आत्मा के बारे में बताने का आभार |

    ReplyDelete

Post a Comment